ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध लगातार हो रही कड़ी कार्यवाही।
दिनांक 20.01.2024 को आवेदिका श्रीमती शिवानी डबराल निवासी, चमोली कॉलोनी गाडीघाट कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से 10,000/- रुपये की धनराशि निकाल दी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना कोटद्वार पर मु0अ0स0 10/2024 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिसमें पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल दिया गया था। उक्त अभियोग में में संलिप्त विपिन पुत्र जीतपाल अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था जिस कारण वह पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था।शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी द्वारा विपिन की गिरफ्तारी पर 2500/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त धोखाधड़ी करने वाले फरार ईनामी अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया था।
निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी लेकिन अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों एवं कुशल पतारसी- सुरागरसी कर अभियुक्त विपिन को दिनांक 08.05.2024 को ग्राम भबोकरा, थाना जेवर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त पर गुजरात में भी धोखाधड़ी सम्बन्धी मामले दर्ज है। अभियुक्त के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*अभियुक्त का नाम पता:-*
1. विपिन पुत्र जीतपाल सिंह, निवासी-ग्राम- भबोकरा ,थाना-जेवर, जिला-गौतम बुद्धनगर, उ0प्र0।
*पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त*
1. कैलाश कुमार पुत्र जगदीश सिंह, निवासी- ग्रा0/पो0 शाहपुर कलां,थाना-खुर्जानगर, बुलंदशहर, उ0प्र0।
2. पंकज कुमार पुत्र सत्यदेव सिंह, निवासी- ग्रा0/पो0 शाहपुर कलां, थाना- खुर्जानगर, बुलंदशहर, उ0प्र0।
3. अंकुर उर्फ सागर पुत्र सतपाल सिंह, निवासी -ग्रा0 भबोकरा थाना-जेवर, जिला- गौतम बुद्धनगर, उ0प्र0।
*पंजीकृत अभियोग:-*
मु0अ0स0 10/2023 धारा 420/411/34 भा.द.वि
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी
2. मुख्य आरक्षी 183 ना0पु0 हेमन्त कुमार
3. मुख्य आरक्षी 108 ना0पु0 उत्तम सिंह-C.I.U
4. आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल