ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
देहरादून के रिष्पना आई एस बी टी हाइवे पर स्थित कनिष्क अस्पताल के 13वे स्थापना दिवस में बतौर मुख्य अतिथि स्वामी चिदानंद सरस्वती जी ने शिरकत की
आपको बता दें स्वामी चिदानंद सरस्वती जी ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष है,
कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का संचालन डॉ मुकेश गुप्ता व ऋतु गुप्ता विगत 13 वर्ष से करते आ रहे हैं,इस अवसर पर डा मुकेश गुप्ता ने बताया कि हमारा लक्ष्य बिना किसी समझौते के अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं से समाज को अपना सर्वोत्तम प्रदान करना है साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तराखंड से अपार प्रेम है,उन्होंने बताया कि उनके हास्पिटल में एडवांस लेप्रोस्कोपी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, जनरल और जीआई सर्जरी, ऑन्कोलॉजी और पैलिएटिव केयर, ऑर्थोपेडिक्स स्पोर्ट्स इंजरी, न्यूरोसर्जरी, जनरल मेडिसिन, प्रसूति और जेनेकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, हेमोडायलिसिस, यूरोलॉजी, एस्थेसिया और दर्द प्रबंधन, क्रिटिकल केयर, नेत्र विज्ञान, पोषण संबंधी स्वास्थ्य देखभाल, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, डेंटल और मैक्सिलोफेशियल, पल्मोनोलॉजी, कार्डियोलॉजी, फिजियोथेरेपी और मेडिकल पुनर्वास के क्षेत्र में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं उपलब्ध है।