ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
उत्तराखंड कैडर के ०२ प्रशिक्षु आई०पी०एस० जितेंद्र कुमार मेहरा और निहारिका तोमर ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण से उनके देहरादून स्थित शासकीय आवास पर भेंट की।प्रशिक्षु अफसर राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षणार्थी है, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के व्यवहारिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम एवं कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण से भेंट की। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने ट्रेनिंग के अनुभवों को विधानसभा अध्यक्ष के साथ साझा किया,विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने आई०पी०एस० अफसरों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और प्रशिक्षु अधिकारियों को अपनी फिजीकल फिटनेस बनाये रखने के लिए खेल गतिविधियों से जुड़े रहने और पब्लिक सम्पर्क बनाये रखने और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने जैसी सलाह भी बातचीत के दौरान दी।