ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
माजरी ग्रांट स्थित मानस इंटरनेशनल स्कूल के सोलह खिलाड़ियों का चयन अंडर-13 , अंडर -15 , अंडर -17राष्ट्रीय टग ऑफ वार प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 6 से 8 अगस्त तक आगरा में आयोजित की जाएगी, जिसमें ये खिलाड़ी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित खिलाड़ियों में आयुश रावत, परमजोत सिंह, जसमीत सिंह, इशांत पाल,अनन्या रावत, पल्लवी चौहान, सलोनी रावत, गुरसिमरत सिंह , परविंदर सिंह, सतविंदर सिंह, जसनदीप सिंह, आरुषि, मीनाक्षी , अदिति चौधरी , सीजल पंवार और नैंसी शामिल हैं।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री एन पी अमोली जी , प्रधानाचार्या मीनाक्षी अमोली , उप प्रधानाचार्या नीलिमा नैथानी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को साधुवाद देते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उत्तराखंड टग ऑफ वार एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक दिनेश पैन्यूली का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्या मीनाक्षी अमोली ने कहा कि यह चयन न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। सभी चयनित खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी।
