ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित गार्डेनिया होटल में वर्ल्ड फिटनेस योगासन फेडरेशन उत्तराखंड के द्वारा राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के 500 से अधिक योगासन खिलाड़ियों ने भाग लिया जनपद पौड़ी गढ़वाल से प्रतियोगिता में 26 खिलाड़ियों ने शारीरिक शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज काण्डखाल राकेश कंडवाल के नेतृत्व में प्रतिभाग किया जिसमें से 22 खिलाड़ियों का नेशनल के लिए चयन हुआ एवं चार खिलाड़ियों का इंटरनेशनल के लिए चयन हुआ।
कोटद्वार स्थित ई _टेक्नो माइंड संस्था से सार्थक कंडवाल 2024 का स्टेट चैंपियन बना, सार्थक कंडवाल ने तीन गोल्ड मेडल हासिल किये ।साथ ही ई टेक्नो माइंड की ही अवंतिका, अंजलि, प्रीति ,दीप्ति ,अवनी का चयन नेशनल योगासन प्रतियोगिता के लिए हुआ है, नेशनल योगासन प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल या जम्मू कश्मीर में होगा। राजकीय इंटर कॉलेज काण्डाखाल की मानसी रावत संतोषी रावत यशिका नेगी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं शुभम रावत ने रजत पदक प्राप्त किया ,जबकि मेघा रावत, प्रियांशी, सोनाक्षी ने टाप टेन में स्थान बनाकर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया।सार्थक कंडवाल, संतोषी रावत ,यशिका नेगी मानसी रावत का चयन नेशनल एवं इंटरनेशनल के लिए हुआ। इंटरनेशनल योगासन चैंपियनशिप का आयोजन श्रीलंका में अगस्त माह में होगा। परमार्थ वैदिक गुरुकुल कण्वाश्रम से आठ योगासन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ यहां से पहली बार योगासन खेलों में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया एवं शानदार प्रदर्शन कर टॉप टेन में जगह बनाकर नेशनल के लिए अपना चयन करवाया, जिनमें अंकित मिश्रा, अनिल सारस्वत, आयुष् सैनी, सूदन सेमवाल ,नीरज डिमरी, उमेश सारस्वत ,ओम शर्मा, हरि ओम शर्मा का नेशनल के लिए चयन हुआ ये सभी खिलाड़ी नेशनल योगासन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।