ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार पौड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के 55 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम हषोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर एन0एस0एस0 स्वयंसेवकों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी0एस0नेगी ने की ।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको तथा हॉल में उपस्थित सभी प्राध्यापकों द्वारा लक्ष्य गीत गाकर किया गया ।राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरिता चौहान ने स्थापना दिवस के इतिहास के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए एन0एस0एस0 की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की।

तदुपरांत महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संदीप कुमार ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए एन0एस0एस0 के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा समाज की संरचना को बदलना है तो पहले स्वयं को जागरूक करने की आवश्यकता है ।इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉक्टर सुनीता नौटियाल ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने में समाज से सरोकार रखने वाले कार्यों जैसे स्वास्थ्य ,शिक्षा, स्वच्छता आदि जन जागरण कार्यक्रमों से स्वयं को जोड़ना होगा। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों का प्रस्तुतीकरण सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा किया गया जिसमें स्वयंसेवी छात्र नवीन ने सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात आभास एवं आयुष ने” देणा होया खोली का गणेशा है” गीत के माध्यम से कार्यक्रम में समा बांघी । कार्यक्रम में स्वच्छता जागरूकता से संबंधित नाटक, कविता पाठ, एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुति कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी0एस 0नेगी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी तत्पश्चात उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म के 100 वर्ष पूर्ण होने पर एन0एस0एस0 स्थापना दिवस की रूप में मनाया जाने के निर्णय लिया गया साथ ही उन्होंने कहा महात्मा गांधी की विचारधारा के अनुरूप यदि प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सके तो एक उत्तम राष्ट्र का निर्माण करने में हम अपना सहयोग दे पाएंगे। उन्होंने एन0एस0एस0 क ध्येय वाक्य “मैं नहीं परंतु आप “को विस्तार में समझाया। महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉक्टर श्रद्धा सिंह ने अपनी सुंदर आवाज में एक गीत की प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी गौरव नेगी ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉक्टर चंद्रप्रभा कंडवाल ,डॉ जुनीष कुमार, डॉक्टर चंद्रप्रभा भारती, डॉक्टर मीनाक्षी वर्मा, डॉ हीरा सिंह डुंगरियाल ,डॉ संजय किमोठी ,डॉ रश्मि बौखण्डी, डॉक्टर सुमन कुकरेती, डॉ विजयलक्ष्मी, डॉ अरुणा चौधरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *