ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार:
पौड़ी जिले के राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा विषय पर एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया,जिसमें बतौर मुख्यअतिथि के रूप में कोटद्वार क्षेत्र की प्रमुख साहित्य संस्था साहित्यांचल के अध्यक्ष जनार्दन बुडाकोटि शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ वॉल ऑफ हीरोज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक विवेचना की तथा छात्र/छात्राओं से देश की सेवा करने की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनार्दन बुड़ाकोटि ने स्वतंत्रता संग्राम में साहित्यकारों की भूमिका की व्याख्या की तथा आजादी के मतवालों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए छात्र/ छात्राओं से आजादी के सही मायने अपनाने पर जोर दिया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अनुराग शर्मा ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष की वर्षगांठ पर महाविद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इन्ही कार्यक्रमों की श्रेणी में आज हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं को अपने घरों पर तिरंगा लगाने तथा तिरंगा फहराने के नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम का संचालन डॉ उषा सिंह द्वारा किया गया,कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ गीता रावत, डॉ इंदु मलिक, डॉ कपिल, डॉ अनुराग शर्मा, तथा गिरीश चंद ने अपने विचार प्रस्तुत किए,महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी कविताओं एवं अपने विचारों के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया इसमें रिया चौधरी, रिया शर्मा, अंजलि रावत तथा अश्विनी की प्रस्तुतियां सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ उषा सिंह द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विजय कुमार अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि जनार्दन बुडाकोटि जी को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में डॉ. गीता रावत, डॉ. इंदु मलिक, डॉ. कुमार गौरव जैन, डॉ. कपिल, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ उषा सिंह, डॉ सुखपाल सिंह रौतेला, गिरीश चंद,सत कुमार, सतीश चंद पोखरियाल, मानवेंद्र सिंह नेगी, कुसुम,आशीष कुमार , बलवंत सिंह नेगी, डॉ किशोर कुमार, आशुतोष रावत , जितेंद्र,रोहन वेद, सनी,अजय रावत, संजय कंडारी, रानी, रविंद्र गुसाईं तथा समस्त छात्र)छात्राएं उपस्थित रहे।