ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी:
पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडा में स्वतंत्रता दिवस आजादी की 75वी वर्ष गांठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
अभिभावक, शिक्षक,छात्र छात्राओं ने सुबह गांव में नारो और देशभक्ति के गीतों के साथ फेरी निकाली,जिससे पश्चात विद्यालय में रंगोली झंडारोहण और सास्कृतिक कार्यक्रम में भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया,कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो ने कार्यक्रम की सराहना की,इस अवसर पर प्रबंधन समिति की अध्यक्ष गीता देवी,राजेंद्र सिंह, इंदु देवी, बबली देवी,बीना,संगीता,मीना,रजनी,अनिता,सुनीता,आनंदी देवी,सुरेन्द्र, बेलमी देवी,आदि उपस्थित रहे ,मंच संचालन सहायक अध्यापक दीपमणि खुगशाल ने किया।प्रधानाध्यापक लक्ष्मी नैथानी ने कार्यक्रम में भागीदारी के लिए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।