ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी:
पौड़ी जिले के थाना लक्ष्मणझूला में अरूप नाम के युवक ने सूचना दी कि कुनाव गांव में एक घर में अंतरराष्ट्रीय कॉल करके लोगों को ठगने का काम करने वाला गिरोह सक्रिय है। जिस सम्बन्ध मे थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0 31/2022, धारा 420/342/352/506 भादवि0 बनाम गौरव, वसीम और गुलाम पंजीकृत किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आमजनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं* गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण कर अभियुक्तों की शीध्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुँसाई के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की उपस्थिति में घर की तलाशी ली गई तो घर के अंदर से 7 लैपटॉप, 8 चार्जर , 08 हेडफोन, 02 माउस, 01 डीवीआर, 03 कीपैड एवं 05 वाईफाई कनेक्टर/ रूटर बरामद किये गये। मौके से अभियुक्त गौरव, वसीम और गुलाम फरार हो गये। जनपद पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। पुलिस टीम द्वारा मकान मालिक के खिलाफ किरायेदार का सत्यापन न करने पर मकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही कर रू0 10,000/- जुर्माना किया है
पूछताछ के दौरान अरूप ने बताया कि मेरे साथ मेरा दोस्त रिचर्ड्सन एवं गौरी कुनाव गांव में गौरव नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित CASH NET USA नामक कंपनी* में काम करते थे। हम लोग नौकरी की तलाश कर रहे थे। हमने *ऑनलाइन अप्लाई* भी किया था। एक महीने पहले मनोज शर्मा नाम के व्यक्ति का मुझे फोन आया और उसने फोन पर ही हमारा इंटरव्यू लिया और बताया कि तुम तीनों सेलेक्ट हो गए। *मनोज शर्मा हमें लेने गोवाहाटी आया और हम तीनों को लेकर फ्लाइट से दिल्ली* आया फिर दिल्ली से मनोज शर्मा हमें गाड़ी से लेकर *कुनाव गांव आया गौरव हमें सिखा भी रहा था और *कस्टमर का पूरा डाटा उपलब्ध* कराता था। जिसमें कस्टमर का नाम पता आदि रहता था उपलब्ध कराता था सारा डाटा इंटरनेशनल स्तर का होता था तथा कहता था कि यह कस्टमर की डिटेल है आप उनसे बात कीजिए और *लोन संबंधी बात बताइए बस हमारे पास इतनी ही जानकारी* थी लेकिन हम लोगों को को शक होने लगा। हमने जब *काम छोड़ने की बात कही* और हमने वहां से निकलने का प्रयास किया तो उन्होंने हमें नहीं जाने दिया। आज जब तीनों *गौरव, वसीम और गुलाम सो रहे थे सुबह करीब 6:00 बजे हम लोग उस घर से निकल* गये, लेकिन बैराज पर यह लोग आ गए और अपूर्व के साथ उन्होंने मारपीट की गाली गलौज की और उसका फोन नदी में फेंक दिया और और वहा से फरार हो गये।