ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी:पौड़ी जिले के कोतवाली श्रीनगर के अंतर्गत रात करीब 8:30 बजे पर डीसी द्वारा सूचना दी गई कि उफलडा मलेथा के पास एक कार अलकनंदा नदी में करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई है जिस पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में आपदा टीम और एस डी आर एफ मौके पर पहुंची मौके पर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया ,मौके पर क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के निर्देशन में घायल को एस डी आर एफ की मदद से सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया जहां पर एंबुलेंस के द्वारा घायल को तत्काल संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कर दिया गया है घायल खतरे से बाहर है वह सुरक्षित है। घायल का नाम गौरव मियां पुत्र दिनेश मियां उम्र 30 वर्ष बतायी जा रही जो श्रीनगर के रहने वाले है,पुलिस टीम में श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर,हरिओम राज चौहान ,एस एस आई संतोष पैथवाल,एस आई रणवीर रमोला,एसडीआरएफ टीम आपदा राहत दल श्रीनगर का0 सलमान का0 भगत दास शमिल रहे।