ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार:

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर पौड़ी द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गयावन स्टॉप सेंटर की रमन रावत पोली ने छात्राओं से मानसिक रूप से सबल बनने की बात करते हुए कहा कि अगर बालिकाएं अपने माता पिता को अपना दोस्त बनाती हैं और अपने से जुड़ी हर बात उनके साथ साझा करती हैं तो वह किसी भी प्रकार की हिंसा से बची रह पायेंगी। रमन रावत पोली द्वारा छात्राओं और अध्यापिकाओं को महिलाओं के प्रति होने वाली घरेलू हिंसा से बचाव और सेंटर के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी, उन्होंने बताया कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर पौड़ी में पुलिस सहायता,मेडिकल सुविधा, परामर्श,विधिक सहायता एवं पांच दिन तक का अस्थाई आवास की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। साथ ही हिंसा से पीड़ित महिला 181 हेल्प लाइन पर कॉल कर वन स्टॉप सेंटर की सहायता प्राप्त कर सकती है।स्कूल की प्रधानाचार्य अनुपमा शर्मा ने छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा के माता-पिता द्वारा दिए गए संस्कार सभी बालिकाओं को अपने जीवन में उतारने चाहिए। उन्होंने कहा की बालिकाएं अगर चौकनी रहेंगी तो फिर बालिकाओं पर होने वाली हिंसा की पुनरावृति नहीं होने पाएगी इस अवसर पर श्री गुरु राय पब्लिक स्कूल की छात्राएं, अध्यापिका मीनाक्षी थपलियाल सहित विभिन्न अध्यापिकायें उपस्थित रहीं

One thought on “बालिकाएं अपने माता पिता को अपना सच्चा दोस्त बनाएं और सारी बातें साझा करें-रमन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *