ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
भारतीय जनता पार्टी कोटद्वार के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों ने जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में मुलाकात की,साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी का स्वागत किया और सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की,मुख्यमंत्री ने कहा आप सभी अपने क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख चेहरे हो, आपकी जिमेदारी बड़ गई है। पार्टी कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार प्रसार करने की जिमेदारी आपके पास ही है, अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसकी चिंता हम सब को करनी होगी, जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों से आम जनमानस में उत्साह का माहौल है, और कार्यकर्ता भी पूरी ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे हैं, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत ने कुछ मांगे मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी..
1. धार्मिक पर्यटन सर्किट (नीलकंठ, कण्वआश्रम शिद्धबली व ताड़केश्वर) बनाया जाए।.
2. यात्रा का जाने का रास्ता ऋषिकेश से वा वापसी का कोटद्वार से सुनिश्चित की जाए
3. कण्वआश्रम के विकास के लिए एक ठोस योजना बनाई जाय, इसके प्रचार प्रसार के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल द्वारा प्रचार प्रसार किया जाय, व कोटद्वार में राजा भरत की मूर्ति साथापित की जाय।