धाद संस्था ने छात्र नव्य बेलवाल को किया पुरस्कृत
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
धाद संस्था द्वारा अंतराष्ट्रीय मातृ भाषा सप्ताह के अवसर पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर के कक्षा 5 के छात्र नव्य बेलवाल को पुरस्कृत किया गया है। ओएनजीसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इस पुरस्कार को विद्यालय के शिक्षक डॉ अतुल बमराडा ने प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा विगत कुछ माह पूर्व एक कोना कक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत एक चिट्ठी लिखिए अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे प्रदेश से संकलित सर्वश्रेष्ठ 32 चिट्ठियों को पुरस्कृत किया गया। नव्य बेलवाल द्वारा अपनी मातृभाषा गढ़वाली में इस चिट्ठी को लिखा गया था जिसे धाद के निर्णायक मंडल द्वारा पुरस्कार हेतु उपयुक्त पाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर एक कोना कक्षा के संचालक गणेश उनियाल, लोकेश नवानी, तन्मय ममगाईं एवं धाद नाट्य मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।