भगवान सिंह ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. परीक्षाएं आगामी 6 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी.पौड़ी जिले में बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 136 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 17675 छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे. पौड़ी सीईओ डॉ आनंद भारद्वाज की मानें तो इस बार हाईस्कूल के 8360 छात्र शामिल होंगे. जिसमें 8272 संस्थागत और 88 व्यक्तिगत हैं. जबकि इंटरमीडिएट में 9288 के सापेक्ष 9096 संस्थागत और 219 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं.