ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
कोटद्वार के देवीरोड़ स्थित आयुष्मान भारत एवं ई सी एच एस योजनान्तर्गत सूचीबद्ध माॅ कामाख्या मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सक डॉक्टर भरत वीर सिंह (MBBS,MD जनरल मेडिसिन) डॉ.प्रशांत जैन (सामान्य एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), एवं डॉ. अरुण ध्यानी (आर्थोपेडिक) शामिल रहे। आयोजित शिविर में लगभग 200 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ,जिनमें मुख्यतःहृदय रोग से संबंधित रोग, नसों के संबंधित रोग, पेट एवं लीवर से पीडित, अनियंत्रित बी.पी. एवं शुगर व जोडो का दर्द से पीड़ित, कमर का दर्द, हर प्रकार के फ्रैक्चर से संबंधित, स्लिप डिस्क, जोड़ प्रत्यारोपण,पित्त की थैली मेे पथरी, हर्निया, पाईल्स, गुर्दे की पथरी से संबंधित रोगी शामिल थे ,सभी रोगियों को मुफ्त में दवाईयों का वितरण एवं परामर्श दिया गया