ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
डॉ.पी.द.ब.हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति रानी व डॉ. अंशिका बंसल का शोध प्रस्ताव मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है, यह योजना उत्तराखंड राज्य की सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में अनुसंधान के क्षेत्र को बढ़ावा देने, शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु किया गया प्रयास है। सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में प्रथम बार इस तरह की योजना को प्रारंभ किया गया है,प्रोफेसर प्रीति रानी एवं डॉ. अंशिका बंसल द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत *”Microfinance Empowerment for Uttarakhand Women: A Project to Stem Migration”* विषय पर अपना शोध प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था।शोध विशेषज्ञों के निर्णायक मंडल ने तीन चरणों के सम्यक मूल्यांकन के बाद प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की तथा इस हेतु लगभग 8 लाख रुपए की धनराशि भी स्वीकृत की है,महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानंकी पंवार ने प्रोफेसर प्रीति रानी एवं डॉ अंशिका बंसल के शोध को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्वीकृत होने पर बधाई दी एवं इसे महाविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों द्वारा प्रोफेसर प्रीति रानी एवं डॉक्टर अंशिका बंसल को शुभकामनाएं दी। उनकी उपलब्धि पर पूरे महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है, प्रोफेसर प्रीति रानी एवं डॉक्टर अंशिका बंसल ने बताया कि इस शोध परियोजना के लिए उन्हें एक शोध सहायक की आवश्यकता है। महाविद्यालय में अध्यनरत जो भी छात्र इसमें रुचि रखते हो वह अविलंब आकर प्रोफेसर प्रीति रानी एवं डॉ अंशिका बंसल से वाणिज्य विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *