ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी
जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड थलीसैंण के पट्टी कंडारस्यूूं के ग्राम पैलार में धीरजसिंह एवं श्रीमती आशा देवी के पुत्र की शादी के बाद नव दम्पत्ति भूपेंद्र सिंह गुसाईं एवं ज्योति देवी ने घर के आंगन में आम का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं श्रीमती ज्योति देवी ने ली, कार्यक्रम का संचालन गांव की समलौण सेना नायिका श्रीमती सतेश्वरी देवी ने किया, उन्होंने कहा वृक्ष धरा के भूषण हैं,और ये प्रदूषण को दूर करते हैं, इसके साथ साथ प्रकृति को सन्तुलित करते हैं,इनका संरक्षण करना हम सबका परम कर्तव्य है, उन्होंने क्षेत्रवासियों से हर संस्कारों के उपलक्ष में समलौण पौधारोपण करने की अपील की, उक्त अवसर पर सेना की सदस्य श्रीमती रवीना देवी, देवेश्वरी देवी,राखी देवी, शिवानी देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।