ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
कोटद्वार स्थित शहीद लांस नायक धनवीर सिंह राणा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी में शिक्षक दिवस बड़े धूम धाम एवम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा धस्माना जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित एवम राधाकृष्णन जी की मूर्ति का अनावरण करके किया गया
। प्रधानाचार्या जी ने तिलक करके सभी अध्यापिकाओं का स्वागत सत्कार किया।विद्यालय में छात्राओं द्वारा नृत्य , वाद विवाद एवम रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती विनीता जोशी को विद्यालय को दिए गए अमूल्य योगदान के लिए प्रधानाचार्या द्वारा उन्हें शॉल पहना कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने पर अध्यापिका श्रीमती विनीता जोशी जी ने प्रधानाचार्य जी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। नवभारत साक्षरता मिशन के तहत स्थानीय भाषा में छात्राओं द्वारा एक नाटिका की सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए उन्हें पुरूस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षिकाएं एवं कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।