कोटद्वार के देवी रोड़ स्थित स्कॉलर्स एकेडमी का वार्षिकोसव नवरस थीम के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गयी, रॉयल ग्रीन स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया,
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत निदेशक उच्च शिक्षा डॉ एन पी माहेश्वरी शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथियों में आशीष रावत (आई एफ एस ) सेवानिवृत पी सी सी एफ झारखण्ड, आई पी एल क्रिकेटर पवन सुयाल, आर जे काव्य फाउंडर ओहो रेडियो, हेमंत बहुखंडी फाउंडर भरोसा फाउंडेशन, पंकज शर्मा वॉइस प्रेसिडेंट हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल आदि ने शिरकत की साथ ही ई टेक्नोमाइंड कोटद्वार, ट्विन, ट्विन व डिस्कवर उत्तराखंड 24 न्यूज़ इस कार्यक्रम सहयोगी की भूमिका में रहे, कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों ने छात्रों द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए स्कूल प्रबंधन को शुभकामनायें प्रेषित की,
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सौरव नेगी, निदेशक जगमोहन सिंह नेगी,प्रधानाचार्या एकता रावत व समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहे.