क्या बिकने को तैयार है मेयर का टिकट
पहली बार देहरादून मे मेयर का चुनाव विधान सभा के चुनावों से अधिक आकर्षक हो गया की। जहाँ लगभग सरी मीडिया यह मान चुकी है की मेयर का चुनाव इस बात पर निर्धारित होगा कि भाजपा किसे टिकट देती है।
अब बड़ी बात यह है कि भाजपा मे हर तीसरा आदमी मेयर बनने को तैयार है।
पुराने नेता, जन नेता, जन नायक, एक तरफ
नये नेता , युवा नेता, युवा तुर्क दूसरी तरफ,
इन सब से ऊपर ठीक भगवान से नीचे हैँ धंदे बाज़, बिल्डर, खनन करता ।
अब पैसे का खेल ऐसा है कि एक तरफ से अपने नाम पर मुहर लगाने के लिए अफवाहों का बाजार ये खबर प्रस्तुत कर रहा है कि, कोई टिकट कि बोली लाखों मे तो कोई करोड़ों मे लगा रहा है, कोई कहे कि मै cm का खास, कोई कहे के मै विधायक का खास, कोई मुख्यमंत्री का इन्वेस्टर कि तरह जाना जा रहा है। तो कोई मुख्यमंत्री का ख़ुफ़िया आदमी।
ऐसे मे ये देखते हैँ कि क्या भाजपा का टिकट बोलियों मे बिकेगा या खास म खास के दल दल मे गिरेगा।
या फिर भाजपा के नेताओं को मिलेगा मौका
क्या कांग्रेस भी यही पैटर्न फॉलो करेगी या खेलिगी कोई नया दाव