ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी
छठी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक कुन्नमकुलम (केरल) में किया गया। जिसमें 22 राज्यों के लगभग 1500 पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के 45 खिलाड़ियों द्वारा 47 पदक हासिल करके राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।महिला वर्ग की खिलाड़ियों में श्रीमती भावना गढ़िया द्वारा तीन स्वर्ण, श्रीमती अर्चना बिष्ट द्वारा दो स्वर्ण एक कांस्य, श्रीमती नीमा बिष्ट द्वारा दो स्वर्ण एक रजत, श्रीमती मीना कंडारी द्वारा दो स्वर्ण एक रजत, श्रीमती स्वाति पोखरियाल द्वारा दो स्वर्ण एक रजत, श्रीमती यशोदा कांडपाल द्वारा दो रजत एक कांस्य, श्रीमती माला शर्मा एक स्वर्ण, एक रजत, एक कांस पदक, श्रीमती अंजली डुडेजा द्वारा एक काँस्य पदक जीते गए।

इसी प्रकार पुरुष वर्ग में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों में श्री राजेंद्र प्रसाद जोशी द्वारा दो स्वर्ण एक रजत, श्री दीपक नेगी दो स्वर्ण एक रजत, श्री सतीश चंद चौहान एक स्वर्ण एक रजत एक कांस्य, श्री ललित चंद्र जोशी एक स्वर्ण दो कांस्य, श्री घनश्याम पांडे दो स्वर्ण, श्री सुमित शाह एक स्वर्ण एक रजत श्री घनानंद पांडे एक रजत, एक कांस्य, श्री सुभाष चंद्र भट्ट एक कांस्य, श्री प्रेम सिंह देऊपा एक रजत , एक कांस्य, श्री भीम सिंह वैद्य एक कांस्य, श्री सतीश चंद्र भारद्वाज दो रजत, श्री रविन्द्र सिंह एक रजत, एक कांस्य, श्री जी एन पंत एक रजत, श्री सचिंद्र सिंह वल्दिया दो कांस्य, श्री सबल सिंह बिष्ट एक रजत पदक प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया।उत्तराखंड के खिलाड़ियों की इस गौरवमय सफलता उत्तराखंड की खेल जगत हस्तियों ने अति प्रसन्नता जतायी और सभी खिलाड़ियों को बधाईयां दी। जिसमें देवभूमि मास्टर्स एथलीट एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ए के सूद, उपाध्यक्ष श्री जयमल सिंह नेगी, श्री धर्मेंद्र कुमार भट्ट, राष्ट्रीय कोच श्री गुरुफूल सिंह, श्री के जे एस कलसी, श्री बी एस बाजवा, श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता सहित अनेक खेल प्रेमियों बधाई प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *