आज उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन (उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ) रायपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक के पश्चात खण्ड/उप शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़ से शिष्टाचार भेंट के साथ ही शिक्षक हितों से संबंधित विभिन्न प्रकरणों पर वार्ता की गई।
उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रायपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आज पदम सिंह शिक्षक भवन रेसकोर्स में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी 21 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन नवनिर्वाचित मंत्री विनोद सिंह असवाल ने किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी शिक्षक हितों के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेगी। कार्यकारिणी के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पूर्ण मनोयोग से शिक्षा और शिक्षक हितों के लिए कार्य करने का प्रण लिया। बैठक को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश का सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन है और इसका पदाधिकारी चुना जाना सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संघ के संविधान की जानकारी दी और सभी पदाधिकारियों से संघ के संविधान के अनुरूप शिक्षक हितों के लिए कार्य करने का आह्वान किया। अपराह्न 2:00 बजे नवीन कार्यकारिणी द्वारा खण्ड/उप शिक्षा अधिकारी रायपुर से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की गई। इस भेंट के दौरान शिक्षक हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी वार्ता की गई जिनमें पूर्व से लंबित प्रकरणों का इसी माह निस्तारण करने तथा सेवानिवृत शिक्षकों को 31 मार्च तक समस्त भुगतान करने, अवशेष एरियर का भुगतान अप्रैल-मई माह में सुनिश्चित करने, शिक्षकों की सेवा पुस्तिका तथा जीपीएफ पासबुक को पूर्ण कर मई माह में प्रत्येक शिक्षक को उनका अवलोकन करवाने, विद्यालयों में एनजीओ का अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करने, ऑनलाइन कार्यों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने, वरिष्ठ, बीमार तथा एकल अभिभावकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने इत्यादि मुद्दों पर वार्ता की गई।
आज नव निर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी, मंत्री विनोद सिंह असवाल, कोषाध्यक्ष प्रशांत सकलानी, संरक्षक रविन्द्र नाथ उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता लिंगवाल, उपाध्यक्ष विमला रावत, फरसराम कोठारी, संजीता गैरोला, प्रकाश चंद्र डबराल, राजेश्वरी थपलियाल, संयुक्त मंत्री संजय कुमार, उप मंत्री अनिता नैथानी, प्रमोद कुमार, संगठन मंत्री प्रकाश पुरोहित, आशा मोहन, ज्ञानानन्द चमोली, भारती क्षेत्री, प्रचार मंत्री सुनीता रावत, अंजली सेठी, कांति रावत, गीता गौड़, लेखाकार रीता परमार तथा मीडिया प्रभारी सुधीर जखमोला उपस्थित रहे।
