ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
फायर सर्विस मुख्यालय के आदेश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के आदेशअग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 के क्रम मे फायर स्टेशन कोटद्वार द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह-2025 को जोर शोरो से मनाते हुए आज सप्ताह के सातवे व समापन दिवस के अवसर पर अग्निशमन अधिकारी कोटद्वार रमेश चंद्र के नेतृत्व में लीडिंग फायरमैन श्री रणधीर सिंह द्वारा स्टेशन के समस्त कर्मचारियों को साथ में लेकर फायर स्टेशन परिसर में योगा ड्रिल, और वृक्षारोपण कार्यक्रम किया तथा कोटद्वार क्षेत्र के जन समुदाय को घरों में लगने वाली आग ,सिलेंडर इत्यादि को बुझाने के तरीके सिखाये गये तथा फायर डेमो व प्रशिक्षण दिया गया , व आपातकाल में बचाव योजना पर चर्चा कर उचित दिशा निर्देश देकर व पमप्लेट बांट कर व्यापक प्रचार प्रसार कर अग्निशमन सेवा सप्ताह की समापन रैली का आयोजन किया गया।