देहरादून से धुमाकोट बस सेवा शीघ्र बहाल होने के आसार-विनीता ध्यानी क्षेत्र पंचायत सदस्य कार्तिया रिखणीखाल!
ब्यूरो रिपोर्ट:
लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की एकमात्र बस सेवा विगत एक हफ्ते से कतिपय कारणों से बंद कर दी गई थी, जिससे धुमाकोट, रिखणीखाल सीमावर्ती गांवों,ढौंटियाल क्षेत्र के लोग पशोपेश में हैं।इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय विधायक महन्त दिलीप रावत को लिखे पत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा इस सेवा को अविलंब बहाल करने को लेकर आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि यह एकमात्र बस सेवा है जो बहुत बड़े क्षेत्र को लाभान्वित करती है।दूसरी ओर बिनीता ध्यानी द्वारा परिवहन निगम की ओर से एक बस कोटद्वार-रथुवाढाब-दियोड़ रिखणीखाल के लिये लगवाने हेतु भी मांग की है। क्यों इससे पूर्व इस रूट पर जीएम ओ यू की लौटफेर बस चला करती थी जो बंद हो गई।इस रूट पर विविध विभागीय कर्मचारियों ,स्कूली छात्र छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी। जहां रथुवाढाब क्षेत्र,दियोड़, गाड़ियों,द्वारी, कोटड़ी सैंण ,कण्डिया,पाणीसैंण से डिग्री कॉलेज जाने वाले बच्चों को आवागमन में सुविधा मिलेगी वहीं कतिपय विभागीय कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।इस हेतु बस का रूट भी सुबह 5बजे प्रातः कोटद्वार से 9 या दस बजे तक रिखणीखाल व दोपहर 2बजे वापसी का समय उचित रहेगा।
उक्त दोनों ही प्रकरणों पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा परिवहन मंत्री चन्दन राम दास व जीएम उत्तराखंड परिवहन निगम को सूचित कर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा जताया है।’
बहुत सुंदर महोदय
धन्यवाद
Thanks