!!कोरोना काल में आई बाधाओं को
ऑनलाइन शिक्षा से दूर किया!!

कोटद्वार:-शिशु/जन शिक्षा समिति गढ़वाल क्षेत्र की तीन दिवसीय प्रधानाचार्य कार्य योजना में शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड के मंत्री डाक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि प्रधानाचार्यों ने कोरोना काल में भैया बहिनों को ऑनलाइन शिक्षा देकर शैक्षिक कार्यों में आई बाधाओं को दूर करने का काम किया।

हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर कोटद्वार में शिशु/जन शिक्षा समिति गढ़वाल गढ़वाल क्षेत्र के प्रधानाचार्य कार्य योजना बैठक का उद्घाटन शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड के मंत्री वरिष्ठ साहित्यकार डाक्टर अनिल शर्मा ने मां शारदे का दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
उद्घाटन सत्र में शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड के मंत्री डाक्टर अनिल शर्मा ने गढ़वाल क्षेत्र के प्रधानाचार्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे सामने पिछले कोरोना काल में शैक्षिक कार्यों में अनेक प्रकार की बाधाएं आई,जिसे हमारे प्रधानाचार्यों ने कोरोना काल में आई उन सभी बाधाओं को समाप्त कर अपने प्रयासों से विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण देकर दूर किया। वर्तमान समय के सामान्य जनजीवन में अब हमें नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षण में अनेक प्रकार के नवीन प्रयोग द्वारा विद्यार्थियों में शिक्षण के प्रति रुचि पैदा करनी है,यह आगामी तीन दिनों तक चलने वाली प्रधानाचार्य कार्य योजना बैठक में प्रधानाचार्यों का उद्देश्य रहेगा।
शिशु/जन शिक्षा समिति गढ़वाल क्षेत्र की तीन दिनों तक चलने वाली प्रधानाचार्य योजना बैठक में गढ़वाल क्षेत्र के तीन सौ प्रधानाचार्य भाग ले रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाली बैठक को श्रीमान भुवन जी संगठन मंत्री विद्या भारती उत्तराखंड, श्रीमान डोमेश्वर शाहू क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश, डाक्टर विजयपाल सिंह प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड,श्रीमान विनोद सिंह रावत सह प्रदेश निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड का अलग-अलग सत्रों में प्रधानाचार्यों को मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *