ब्यूरो रिपोर्ट:
देहरादून के रायपुर ब्लॉक के बंजारावाला संकुल के अंतर्गत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ उत्तराखंड के अन्य सरकारी स्कूलों के लिए आदर्श स्थापित कर रहा है ,और इस सारे मिशन के सूत्रधार है इस,विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह शोलंकी, उनके नेतृत्व में विद्यालय लगातार प्रगति कर रहा है विद्यालय के प्रवेश द्वार से लेकर कक्षा -कक्ष इतने साफ सुथरे है जितने प्रदेश के कई निजी विद्यालयों में भी नही है ,आपको बता दे इस विद्यालय की कमान अरविंद सोलंकी ने वर्ष 2016 में संभाली थी उस वक्त विद्यालय में छात्र संख्या मात्र 61 थी जो आज उनके व उनके स्टाफ की कड़ी मेहनत से बढ़कर 147 हो चुकी है जो कि बड़ी उपलब्धि है,साथ ही उन्होंने विद्यालय में भवन जीर्णोद्धार करवाया आज विद्यालय में सभी छात्रों के लिए फर्नीचर उपलब्ध है ,बच्चों को सरल विधि से गणित की पहेलियों को सुलझाना सिखाया जाता है ,विद्यालय में भारत के राष्ट्रीय प्रतीक व मानचित्र को शानदार चित्रकारी से प्रदशित किया गया है साथ ही उत्तराखंड राज्य का मानचित्र व राजकीय प्रतीकों को भी बेहतर ढंग से दीवालों पर बनाया गया है ,विद्यालय में मध्याह्न भोजन में स्वादिष्ट व पौष्टिक खाना भी विद्यार्थियों को खिलाया जाता है जिससे वे स्वस्थ रहें। विद्यालय में कुल 7 स्टाफ कार्यरत है जिसमें प्रधानाचार्य अरविंद सोलंकी सहित पाँच शिक्षक ऊषा चौधरी, रुचि सेमवाल,मीना घिल्डियाल, मधुलिका व तीन भोजन माताएं लक्ष्मी देवी,विमला देवी,व नीलिमा थापा शामिल है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *