ब्यूरो रिपोर्ट:उत्तराखंड में जहाँ एक तरफ सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपने तन मन से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास कर रहे है ,वहीं दूसरी ओर ऐसे भी अध्यापक हैं जो शराब के नशे में मदहोश होकर स्कूल आते है और बच्चों की पिटाई कर देते है ऐसे ही एक मामला पौड़ी जिले के वीरोखाल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल का आया है जहाँ कार्यरत शिक्षक देवेंद्र लाल को शराब पीकर स्कूल आकर बच्चों की पिटाई करने के आरोप में दोषी मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा डॉ आनंद भारद्वाज ने निलंबन के आदेश दे दिए हैं,आपको बता दे कि शिक्षक देवेंद्र लाल के खिलाप विद्यालय प्रबंधन समिति ने शिकायत दर्ज की थी कि शिक्षक शराब पीकर विद्यालय आकर बच्चों की पिटाई करते है ,साथ ही उन पर आर टी ई अधिनियम 2009 के उल्लंघन के भी आरोप है ,शिक्षक समाज का दर्पण होता है लेकिन शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षक पर कार्यवाही उन सभी अध्यापकों के लिए भी सबक है जो अपने जिम्मेदारी के प्रति लापरवाह हैं,