ब्यूरो रिपोर्ट:
विभागीय निर्देशों के अनुपालन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में प्रतिभा दिवस का आयोजन किया गया। प्रतिभा दिवस पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित क्राफ्ट तथा अन्य सामग्री का प्रदर्शन अभिभावकों के सम्मुख किया गया।
प्रतिभा दिवस कार्यक्रम के साथ ही मातृ दिवस का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की माताओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये।
मातृ दिवस के अंतर्गत सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने ग्रीटिंग्स देकर माताओं का विद्यालय में स्वागत किया। कक्षा 4 तथा 5 के छात्र-छात्राओं ने “माँ कितनी प्यारी है…” गीत गाकर माताओं को सम्मान प्रदान किया। तत्पश्चात माताओं के लिये म्यूजिकल चेयर दौड़ तथा चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया म्यूजिकल चेयर दौड़ में आंचल विजेता रही। इसी प्रकार चम्मच दौड़ में कविता सोलंकी प्रथम, रानी द्वितीय तथा कुसुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी तथा मुख्य अतिथि एड इंडिया फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर किरन चंदोला द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित एड इंडिया फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर किरन चंदोला ने शिक्षण में टेक्नोलॉजी के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बताया कि किस तरह से उनकी संस्था टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय की मदद कर रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने कार्यक्रम में माताओं के प्रतिभागिता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समुदाय को विद्यालय से जोड़ने में मदद मिलती है। उन्होंने सभी उपस्थित माताओं तथा अभिभावकों से 1 जून से होने जा रहे ग्रीष्मावकाश के लिये दिये जाने वाले गृहकार्य में अपने पाल्यों को यथासंभव सहयोग करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रूचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की माताएं नीलम, रानी, आंचल, गीता शाही, पूनम, फ़रीदा, कविता सोलंकी, कुसुम, शबाना, रूपा धीमान, दीपा शर्मा, मंजू, नीतू, गुड्डी, सरोज पोखरियाल, पूजा पुन, मोनिका, नेहा, सीमा, प्रियंका, ललित, विरेन्द्र, पुष्पा समेत अनेक अभिभावक तथा तीनों भोजन मातायें उपस्थित रहीं।