टिहरी जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगसू में कार्यरत अध्यापक धर्मेंद्र सिंह रावत पर छात्रों से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप लगे है इस सम्बंद में अनुसूचित जाति के उत्तराखंड युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ने कीर्ति नगर थाने में एक शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है,आपको बता दे इस मामले में बच्चों के अभिभावकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कीर्ति नगर को शिकायत की गई थी लेकिन उनका आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही नही किये जाने से उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ से इसकी लिखित शिकायत की ।संगठन ने अध्यापक पर उचित कार्यवाही की मांग की है।