ब्यूरो रिपोर्ट:पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत सासौं गाँव के युवाओं ने गांव के ग्रामदेवता बद्री विशाल मंदिर का भव्य पूजन करवाकर ग्रामदेवता व ग्रामसभा के प्रति आस्था और एकजुटता का अनोखा उदाहरण पेश कर पूरे क्षेत्र के लिए एक मिशाल पेश की है ,आपको बता दे विगत 3 वर्षों से गाँव के सभी युवाओं ने देश के अलग अलग हिस्से में रहते हुए सभी को गाँव के प्रति अपने लगाव व गांव के विकास में अपनी भूमिका पेश करने के मकसद से ग्रामवासियों के ग्राम देवता भगवान बद्री विशाल की सामूहिक पूजा को जरिया बनाया और बर्ष में एक बार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पूजा करने का निर्णय लिया ,युवाओं ने सभी को एकजुट करने के लिए सासौं युवक मंगलदल के नाम से एक समिति बनाई जिसके माध्यम से आज पूरे गाँव के लगभग 200 से अधिक युवा अलग अलग हिस्से से जुड़े है,इस पूजा की खास बात यह भी है इसमें गाँव से बाहर ब्याही लड़कियों को भी दिशा ध्याण के रूप में आमंत्रित किया जाता है जिससे लड़कियों को भी अपने मायके आने का मौका मिल जाता है, इस मंदिर की मान्यता है कि जब भी फसल पकती है तो पहला भोग यहाँ लगाया जाता है साथ ही जब भी गाँव मे किसी कन्या की शादी होती है या गाँव मे नई बहू का आगमन होता है तो सभी इसी मंदिर में सबसे पहले आशीर्वाद लेने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *