ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखंड पुलिस के मित्र पुलिस के स्लोगन को एक बार फिर से पौड़ी जिले की श्रीनगर पुलिस ने चरितार्थ किया है,आपको बता दे वर्तमान में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है,जिसको देखते हुए श्रीनगर पुलिस द्वारा रास्ते मे लगातार तीर्थयात्रियो की हर सम्भव मदद की जा रही है, श्रीनगर पुलिस द्वारा पैदल चल रहे शिवभक्त साधु संतों को राह चलते वाहनों के माध्यम से देवधाम को भेजा जा रहा है। कोतवाली श्रीनगर में तैनात एस एस आई संतोष पैथवाल द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ अब तक 110 से अधिक साधु संतों को देवधाम बद्रीनाथ, सोनप्रयाग तथा हरिद्वार भेजने में सहयोग किया गया है ,पुलिस द्वारा की गयी इस मदद पर शिवभक्त साधु-संतो द्वारा उत्तराखंड पुलिस को आशीष स्वरूप अपना आशीर्वाद दिया पुलिस टीम में एस एस आई संतोष पैथवाल के साथ,का0 प्रकाश खनेड़ाका0 मजीद खान शामिल रहे।
