ब्यूरो रिपोर्ट:संस्कार भारती महानगर इकाई देहरादून द्वारा कला साधक,स्ंस्कार भारती संरक्षक पद्मश्री श्री बाबा योगेन्द्र जी को संस्कारभारती प्रांतीयअध्यक्ष सविता कपूर व संघ के पदाधिकारियों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई.महानगर इकाई की अध्यक्ष भारती पांडे ने काव्यांजलि…लो काव्यांजलि कलापुरुष जी ब्रम्हकमल अर्पण.कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि दी.ए.जी.एस.एम.की छात्राओं ने ध्येयगीत प्रस्तुत किया.पियूष निगम,नरेश भटनागर,
निशा मारकंडेय की टीम,संध्या जोशी,सविता वर्मा,निशा अग्रवाल ने भजनांजली दी.तनवीर सिंह ने बाबाजी का
चित्र बनाकर तथा कैलास ध्यानी ने बांसुरी पर मधुर धुन से भाव अर्पित किये साथ ही उन्होंने योगेन्द्रबाबा जी के जीवन का विस्तार से परिचय दिया रोशन लाल अग्रवाल ने.इस अवसरपर संघ के पदाधिकारी अनिल नंदा.विजयजी,सुरेन्द्र मित्तल. रविदेवजी.लक्ष्मीप्रसाद जयसवाल.सविता कपूर ने बाबाजी के संस्मरण साझा किये . संचालन बलदेव परासर ने.सुभाषिनी (सचिव)
प्ररेणागोयल.सुमनगर्ग.सवितावी.वर्मा.माध्वी शर्मा .विनोद उनियाल. भारती पाण्डे.अशोक शर्मा.श्रीश्रीकांत. अनिल वर्मा मधु मारवाह उपस्थित रहॆ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *