ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून:उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर देहरादून व उसके आस पास की धँसती मिट्टी व सूखती नदियों को बचाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान दून विश्वविद्यालय से शुरू हो गया जिसमें
गुरुधाम गुरुकुल से अनुपंत, नमिता ममगाँईं, निरंजन पंत, डॉ.चन्द्रशेखर पंत, वरिष्ठ पत्रकार किरण शर्मा मौजूद रहे जबकि, भलु लगद संस्था से नूपुर नवानी,और सिमरत उपस्थित रही ,साथ ही दून विश्वविद्यालय से डॉ सुनीत नैथानी, रजिस्ट्रार मंगल सिंह मंद्रवाल उपस्थित थे। दून विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी इस कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया,आपको बता दें इसको
नमामि गंगे के साथ मिल कर भी किया जाएगा
ज्ञात हो की दून विश्वविद्याल के पीछे के जंगल जो देहरादून की जलधराओं के लिए अति विशिष्ट है,से लगातार भूक्षरण और गिरते पेड़ों से खतरे की स्तिथि उत्पन हो गयी है,जिसको देखते हुए गुरुधाम गुरुकुल, दून विश्वविद्यालय के प्रकृति क्लब ने इसके संरक्षण की सामूहिक जिम्मेदारी ली है,इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय से रजिस्ट्रार मंगल सिंह मंदरवाल समेत उप कुल सचिव नरेन्द्र लाल के साथ अन्य विभाग के आचार्य एवम सहायक आचार्य भी मौजूद रहे