ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी: पौड़ी के मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण कुमार के निर्देशन में प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ जीशान मलिक की अगुवाई में स्वास्थ विभाग की टीम ने श्रीनगर के कलियासौड़ धारी देवी व एम आर पी सेन्टर में लोगों के घर घर जाकर डेंगू से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया उन्होंने लोगों से अपील की कि खुले में पानी जमा न होने दें, उन्होंने बताया कि पानी जमा होने से डेंगू वाले मच्छर पैदा हो सकते है जिससे डेंगू हो सकता है,निरीक्षण के दौरान कई जगह मच्छरों का लार्वा भी पाया गया ,जिसका निवारण हेतु त्वरित कार्यवाही भी की गई साथ ही जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे थे उनका खून का सैंपल भी जांच के लिए श्रीकोट बेस अस्पताल भेज दिया गया है।