पुरोला के सर गाँव मे हुआ कठऊ मेले का भव्य आयोजन
कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र के सर बडियार के सर गांव में कठऊ मेले का भव्य आयोजन किया गया जहाँ 16 गाँवो के ग्रामीणों ने शामिल होकर इसे भव्य बनाया मेले में यमुनोत्री विधानसभा के बड़कोट क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद डोभाल (कुतरु),पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी व जिला नियोजन समिति के सदस्य पवन पंवार ने शिरकत की साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे स्थानीय ग्रामीणों ने मेले में पहुँचे अतिथियों का ढोल नगाड़ों व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया ,सामाजिक कार्यकर्ता विनोद डोभाल कुतरु ने मंदिर समिति को शौचालय निर्माण के लिए 51 हजार की धनराशि भी प्रदान की साथ ही आगे और मदद का भी आश्वासन दिया ,जिला नियोजन समिति के सदस्य पवन पँवार ने भी आगामी अप्रैल में कुछ धनराशि आवंटित करने का आश्वासन दिया,इस पर मंदिर समिति ने उनका आभार प्रकट किया।