ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी
75वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा सराहनीय सेवा के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे को “राष्ट्रपति पुलिस पदक” से सम्मानित किया जायेगा ,आपको बता दें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा सराहनीय सेवा के लिये उत्तराखण्ड पुलिस के 06 अधिकारी /कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा जिनमें से पौड़ी एस एस पी को भी सम्मानित किया जाना पौड़ी पुलिस के लिए गर्व का क्षण है।
https://fb.watch/pO6CTYZ7Zb/?mibextid=Nif5oz