पौड़ी के खांड्यूसैंण के समीप सड़क पर हुआ दर्दनाक हादसा, वाहन से टकराने पर दो युवकों की मौत एक घायल।
ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी:
पौड़ी देवप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर खांड्यूसैंण के समीप एक वाहन ने स्कूटी पर सवार युवकों को टक्कर मार दी जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, घटना में एक अन्य घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। घटना रविवार सांय 4 बजे की बताई जा रही है। जानकारी देते हुए सीओ सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि खांड्यूसैंण कस्बे के समीप एक लोडर वाहन पौड़ी से देवप्रयाग जा रहा था,तभी खांड्यूंसैंण कस्बे के पास वाहन के आगे गाय आ जाने से गाय से टकराते हुए सामने से आ रही स्कूटी की वाहन से जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई व एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है