उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपने गृहक्षेत्र यमकेश्वर के बिथ्यानी और पंचुर में भव्य स्वागत!

ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने गृहक्षेत्र यमकेश्वर के बिथ्यानी और पंचुर पहुँचे।उन्होंने
सर्वप्रथम यमकेश्वर महादेव मंदिर में पहुँचकर पूजा अर्चना की।इसके बाद योगी आदित्यनाथ दोपहर साढ़े तीन बजे बिथ्यानी महा विद्यालय पहुँचे।योगी ने महाविद्यालय में स्थित अपने गुरु गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा का पुष्प चढ़ाकर मूर्ति का अनावरण किया।उनके साथ मे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,यमकेश्वर विधायक रेनु बिष्ट,कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत,कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा पौड़ी सम्पत सिंह रावत,चिदानन्द मुनि, जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी पहुंचे।इस बीच महाविद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि यमकेश्वर के एकमात्र महाविद्यालय गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्यानी में विज्ञान वर्ग की पढाई भी शुरू होगी।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया।अक्षय तृतीया के मौके पर अपनी जन्म भूमि यमकेश्वर पहुँचे योगी आदित्यनाथ ने देवभूमि की जनता का उनका स्वागत करने हेतु आभार जताया।इस मौके पर उन्होंने अपने बचपन के प्राथमिक विद्यालय ठांगर एवं चमकोटखाल विद्यालय का जिक्र किया।योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरुजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।यमकेश्वर महादेव मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि बचपन के समय नदी में हम स्नान किया करते थे। आज पानी इतना कम हो गया है।हमें प्रधानमंत्री मोदी का सहयोग करना होगा एवं धरती को बचाने के लिए पेड़ लगाने होंगे।उन्होंने कहा कि पहले कोरोना फिर समय की कमी के कारण मैं मूर्ति का अनावरण नही करसका,योगी बोले कि उत्तराखण्ड में पर्यटन के क्षेत्र में असीम सम्भावनाएं हैं। प्रदेश में पर्यटन बढ़ेगा तो पलायन रुकेगा, रोजगार बढ़ेगा। कोई टैक्सी का काम करेगा कोई गाइड का काम करेगा।हमे पहाड़ की जवानी एवं पानी का सही इस्तेमाल करना होगा।आज उत्तर प्रदेश विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है,उत्तर प्रदेश में गुंडाराज कम हुआ है।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश मे व्यक्तिगत आस्था का सम्मान होना चाहिए।आस्था के नाम पर जनभाव- नाओं के साथ खेलने का किसी को अधिकार नही होगा।हमने आज एक लाख से अधिक माइक लाउड स्पीकर हमने उतरवाए हैं,हम प्रयास कर रहे है कि बीमार,नवजात शिशु और पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को कोई परेशानी और बाधा न हो,सीएम योगी आज रात अपने गाँव पंचुर में अपने पैतृक आवास में माँ , भाइयों, बहनों और रिश्तेदारों के साथ रात्रि विश्राम कर रहे हैं।

3 thought on “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपने गृह क्षेत्र पहुँचने पर ज़ोरदार स्वागत!”
  1. उदयसिंह नेगी हल्दूखाता तल्ला हरिद्वार रोड मिलनचौक says:

    योगी आदित्यनाथ जी का अपने पैतृक गांव पहुंचने पर समस्त भावर क्षेत्र किशनपुर – हल्दूखाता की ओर से बहुत बहुत आभार एवं शुभकामनाएं उम्मीद करते हैं कि योगी जी का मार्गदर्शन उत्तराखंड को सदैव मिलता रहेगा और उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री एवम् कैबिनेट के सभी मंत्री योगी जी एवं मोदी जी के नक्शे कदम पर चलने का प्रयास करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *