ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
आभा फाउंडेशन के तत्वावधान में दिनाँक 11 मई 2024 को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के संयोजक और पक्षी विशेषज्ञ डॉ मोहन कुकरेती ने बताया कि विश्व प्रवासी पक्षी दिवस एक वैश्विक अभियान है जो प्रवासी पक्षियों को बढ़ावा देता है। यह पक्षियों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाता है और दुनियाभर में संरक्षण कार्यों को प्रोत्साहित करता है।
इस वर्ष प्रवासी पक्षियों के लिए कीटों के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया गया है। दुनिया के लगभग सभी पारिस्थितिक तंत्रों में मौजूद ये कीट प्रवासी पक्षियों के लिए उनकी लम्बी यात्राओं के लिए और प्रजनन एवं प्रवास पर रुकने के लिए कीटों पर निर्भर हैं। अतः उनके संरक्षण की विशेष आवश्यकता है।
इस अवसर पर ग्रीन पल्स सोसायटी के सदस्य अरूण पांथरी एवं प्रशांत कुकरेती जी ने पक्षी एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं से जुड़ने की आवश्यकता बताई,संगोष्ठी में डॉ मोहन कुकरेती वा युव बर्डर्स किरन नेगी, अजय अधिकारी, ऋतुराज रावत, दिग्विजय सिंह ने कोटद्वार क्षेत्र में दिखने वाले प्रवासी पक्षियों जैसे एशियन पैराडाइज फ्लाईकैचर, ब्लूथ्रोट, इंडियन पित्ता, ब्लैक स्टोर्क, कॉमन मर्गेंसर आदि प्रवासी पक्षियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में आभा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कुकरेती ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की संस्था शिक्षा और पर्यावरण से सम्बन्धित कार्यों के लिए प्रयासरत रहेगी।