ब्यूरो रिपोर्ट:अग्याल संस्था ने अपने वृक्षारोपण मुहिम के तहत बीज बम या बीज बॉल्स बनाने की आज से शुरुआत कर दी है, जिनके सूखने के पश्चात इनको मोहंड और आशा रोड़ी के जंगलों में फेंका जाएगा, आपको बता दें बीज बम या बीज बॉल्स का प्रयोग उन स्थानों पर किया जाता है जहां पर वृक्षारोपण संभव नहीं हो पाता है, हालांकि इस प्रकार से फेंके गए बीज बॉल से 10% से 20% ही बीजों के अंकुरित होने का अनुमान होता है, लेकिन यह अगर ज्यादा संख्या में बीज बॉल्स को बनाकर जंगलों में फेंका जाए तो बीज से पेड़ बनने की संख्या को बढ़ाया जा सकता है, इसी मुहिम के चलते आज अग्याल संस्था के सदस्यों ने डिफेंस क्रिकेट एकेडमी, आर आई एम टी कॉलेज व यू पी ई एस के छात्रों ने एक साथ मिलकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की,सभी ने मिलकर लगभग 500 बीज बॉल्स बनाएं, इनमे अमलतास, नीम, पीपल, बरगद, गुलमोहर, मोलश्री इत्यादि के बीज थे।
कार्यकारिणी की उपस्थिति उत्साहजनक रही, हालाकि आम सदस्यों ने भी भरपूर भूमिका निभाई।
इस अवसर पर सचिव प्रभाकर ढौंडियाल ने उपाध्यक्ष मितेश सेमवाल का धन्यवाद किया , सह सचिव राजेश राणा जिन्होंने सारे सामान की व्यवस्था की । इस अवसर पर श्री मनोज अग्रवाल, श्री आदित्य रावत ,श्री अजय रतूड़ी ,श्री डी एस नेगी ,श्री ललित, श्री अर्जुन बिष्ट, श्री अभय प्रताप सिंह, श्री जसमीत सिंह, श्री केशव बजाज, कु० तनुजा आदि उपस्थित रहे।