ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
आज 23 जुलाई 2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार इकाई की बैठक संपन्न हुई । बैठक में सत्र 2024-25 हेतु नगर व कॉलेज इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में चुनाव अधिकारी विभाग सह संयोजक पौड़ी विभाग अजय रावत ने कार्यकारिणी की घोषणा की। नवीन कार्यकारिणी में नगर उपाध्यक्ष यशिका जखवाल, नगर मंत्री अमित काला, कॉलेज इकाई अध्यक्ष सौरभ रावत, कॉलेज इकाई मंत्री शिवानी सहित अन्य दायित्वों हेतु घोषणा की गई।बैठक में विभाग संगठन मंत्री दीपक रावत द्वारा कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने एवं छात्र हितों हेतु आवाज को बुलंद करने को लेकर बात की गई। इस अवसर पर जिला संयोजक आयुष त्रिपाठी, छात्र संघ उपाध्यक्ष दीक्षा ठाकुर , जिला विद्यार्थी विस्तारक अभिषेक बर्त्वाल, विकास, अनिकेत , अदिति अग्रवाल, अनुराग थापा आदि अभाविप कार्यकर्ता मौजूद रहे।