वर्ष 2022 के लिए नामित क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश नैथानी का जन्म 1981में एकेश्वर ब्लॉक के चैधार गाँव मे हुआ उनके पिता का नाम पुत्र महावीर प्रसाद नैथानी है
प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय रीठाखाल
बर्ष 2000में इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज रीठाखाल से पास करके डिग्री कॉलेज काेटदार में प्रवेश लिया मगर कुछ स्थिति ऐसी बनी की पढाई छाेड करके दिल्ली सर्विस करने चला गया दिल्ली में दाे माह रहने के बाद वापस अपने गांव चैधार में आया
बर्ष 2003 में एक संस्था के साथ जुडकर ऐकेश्वर ब्लाक में 102 महिला समूहाे का गठन करके उनमें छाेटी छाेटी बचत के प्रेषित किया व सरकारी याेजनाओ का लाभ दिलाया
बर्ष 2014 में ग्राम प्रधान चैधार के रूप में निर्वाचित हुआ
बर्ष 2017 में युवा मोर्चा महामंत्री ऐकेश्वर ।
बर्ष 2019 में क्षेत्र पंचायत सदस्य चैधार निर्वाचित ।
बर्ष 2020 मंडल प्रभारी भाजपा बीराेखाल के रूप में निर्वाचित ।
अपने क्षेत्र कई बार मां भगवती के जागरण व भागवत कथा का सफल आयाेजन करवाया
व अपने क्षेत्र सामाजिक गतिविधियों पर सतर्क रहना व जरूरत मंद लाेगाे काे सरकारी याेजनाओ का भरपूर लाभ दिलवाना व उनकी यथासंभव मदद करना
अपने ऐकेश्वर ब्लाक के कई गांवाे में इस बार एक संस्था के जरिये 720जरूरत मंद लाेगाे काे कंबल बटवाये ।
