वर्ष 2022 के अचीवर्स अवार्ड के लिए नामित मीडिया नेटवर्क जागो उत्तराखंड के प्रधान संपादक व स्वामी  आशुतोष नेगी का जन्म 05 मार्च 1974 को पौड़ी में हुआ 21 अक्टूबर ,2014 से जागो उत्तराखंड साप्ताहिक न्यूज़ की शुरुआत उनके द्वारा की गई,उनके पिता स्वर्गीय प्रोफेसर (डॉ.) ज्ञान सिंह नेगी,
गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर पौड़ी में प्राचार्य भी रहे,आशुतोष नेगी की प्रारंभिक शिक्षा  सरस्वती शिशु मंदिर पौड़ी से पूर्ण हुई साथ ही हाईस्कूल  डी ए वी स्कूल व  इंटरमीडिएट राजकीय इण्टर कॉलेज पौड़ी से पूर्ण हुई,
उसके बाद कि शिक्षा का विवरण इस प्रकार से है
1-विज्ञान और विधि स्नातक
2. पर्यटन विषय में प्रथम श्रेणी मास्टर्स डिग्री
3- पर्यटन विषय में उच्चतम योग्यता UGC NET
जीवन के पड़ाव-
1- वर्ष 1997 में दिल्ली में पर्यटन संस्थानों में नौकरी
2-वर्ष 1997 से 2003 तक हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के
पर्यटन विभाग में अध्यापन
3-वर्ष 2004 से 2009 तक हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी
परिसर में पर्यटन विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम का सफल संचालन
4- आकाशवाणी पौड़ी से वार्ताओं का प्रसारण और विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में सतत रूप से
लेखों का प्रकाशन
5-वर्ष 2007 में अधिवक्ता और कानूनी सलाहकार रूप में कार्य प्रारम्भ
6-वर्ष 2009 से सहारा समय न्यूज़ चैनल के जनपद संवाददाता के रूप में कार्यरत
7-पत्रकारिता जगत में लगातार पहाड़ की जनता की समस्याओं और जनहित के मुद्दों को
मजबूती से उठाने का प्रयास…बर्ष 2022 के सितंबर माह में ऋषिकेश के समीप वनन्तरा रिसोर्ट में हुए उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भण्डारी हत्याकांड को सबसे पहले अपने मीडिया चैनल से उठाने के बाद लगातार पीड़ित परिवार का सहयोग किया साथ ही पुलकित आर्य को सलाखों के पीछे पहुँचाने के साथ ही उसके उत्तराखंड में संचालित काले कारोबार को तहस नहस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *