- देश रक्षा में शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल!
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखण्ड के चमोली जिले के कांडे ग्राम निवासी 09वी गढ़वाल राइफल का जवान बाग सिंह देश की रक्षा में शहीद हो गया, श्रीनगर-लेह हाईवे पर अपना फर्ज निभाते हुए हुआ शहीद,देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्यधाम उत्तराखण्ड के वीरसपूत की वीरगति के समाचार से क्षेत्र में शोक की लहर है।