ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित जौनपुर बैंक कालोनी निवासी अनुभूति भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गयी है,01 जून 2024 में हुई पासिंग आउट परेड में वे शामिल थी।
अनुभूति की प्रारंभिक शिक्षा लैंसडाउन के सेंट जेम्स कॉन्वेंट स्कूल से हुई उसके बाद उन्होंने 12वीं की परीक्षा कोटद्वार के सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल से वर्ष 2016 में पास की उसके बाद बी टेक उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से कंप्यूटर साइंस में वर्ष 2020 में पूरा किया ,वर्ष 2022 में एस एस बी उत्तीर्ण कर 09 जनवरी 2023 को एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई ,6 माह की ट्रैनिंग के बाद उनको बैंगलूरु स्थित एयरफोर्स टेक्निकल कॉलेज से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग मिला,जहाँ उनका प्रदर्शन शानदार रहा,अनुभूति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता,व गुरुजनों को दिया ,उनकी माताजी कोटद्वार के राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत हैं,व पिता जी एन भारद्वाज एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हैं,साथ ही उनकी छोटी बहन बिभूति एम बी बी एस पंचम वर्ष में अध्ययनरत हैं।