ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान के निर्देशानुसार पौड़ी के बी जी आर कैंपस में स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बालविकास विभाग के तत्वाधान में पौड़ी के अलग अलग स्कूलों की चालीस से अधिक छात्राओं के लिए कैरियर कॉउंसलिंग सेमिनार का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया,
स्वास्थ्य विभाग से डॉ श्वेता नवानी की अगुवाई में विभिन्न क्षेत्रों से आये कॉउंसलर ने छात्राओं को कैरियर में अवसरों के बारे में जागरूक किया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बी जी आर कैंपस पौड़ी के निदेशक डॉ यू सी गैरोला व नर्सिंग कॉलेज डोभ के प्राचार्य रामकुमार शर्मा ने शिरकत की ,
कार्यक्रम में मनोचिकित्सा विभाग श्रीनगर से डॉ पार्थ, घुरदौड़ी इंजिनियरिंग कॉलेज से डॉ किरीट सेमवाल, मीडिया से डिस्कवर उत्तराखंड 24 के चीफ एडिटर अम्बेश पंत,समर्पण अकादमी कोटद्वार के मैनेजर आदित्य द्विवेदी, खेल विभाग से नीतू पंत, पैरा मेडिकल कॉलेज क्यार्क से संवेदना श्रीवास्तव, महिला एवं बालविकास से गीता ,व पर्सनल हाईजीन पर एन सी डी पौड़ी से सीमा चौहान आदि ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष अभिरूचि नौटियाल, कोषाध्यक्ष तुषार पुंडीर, व रिसर्च फेलो लक्ष्मी भारती व भारती रुहेला भी मौजूद रहे.