ब्यूरो रिपोर्ट पाबौ:
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत जनपद पौड़ी में बाल वाटिकाओं का संचालन किया जाना है इसके अंतर्गत विकासखंड पाबों के प्राथमिक विद्यालय /आंगनबाड़ी केंद्र सान्यू में बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया। बाल वाटिका का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य पुष्पा देवी व विशिष्ट अतिथि मुकेश कंडारी ने दीप प्रज्वलन कर किया । मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन करते हुए कहा कि यह बाल वाटिकायें हमारे क्षेत्र के नौनिहालों के उज्जवल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राथमिक विद्यालय सान्यू के नन्हे छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिवपूजन सिंह द्वारा बाल वाटिका के महत्व पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्री स्कूल शिक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से बाल वाटिकाओं का संचालन किया जा रहा है ,उन्होंने बताया की निजी स्कूलों में नर्सरी में होने वाली पढ़ाई की तर्ज पर ही अब आंगनबाड़ी और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बाल वाटिका में प्री स्कूल शिक्षा दी जाएगी । बाल विकास परियोजना अधिकारी पाबौ चंद्रकांता काला ने कहा कि इन बाल वाटिकाओं में बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और खेल- खेल में विभिन्न रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने आशान्वित होते हुए कहा कि इन बाल वाटिकाओं में बच्चों का मन लगा रहेगा और बच्चों का समग्र विकास होगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा बाल वाटिका बुकलेट भाग एक, दो और तीन का विमोचन किया गया।_कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी पाबौ अमित कठैत, बाल विकास पाबौ सुपरवाइजर कमला नेगी बीआरसी समन्वयक पाबौ नरेंद्र पुंडीर, जिला समन्वयक शिक्षा पौड़ी भारत भूषण ,सीआरसी समन्वयक ताल हरि सिंह ,ग्राम प्रधान सान्यू सुनीता देवी, प्रधानाध्यापिका नीलम, सहायक अध्यापिका एकता त्यागी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सुषमा देवी, आंगनबाड़ी के बच्चे और बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित थे।