ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
पौड़ी जिले के विकास खण्ड पोखड़ा का ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव श्री हंस महाराज राजकीय इण्टर कॉलेज .पोखड़ा में आयोजन हुआ, जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य (स्थल संयोजक ) भगवती प्रसाद डबराल , विकासखंड समन्वयक पूनम रावत ,अजय बिष्ट , कपिल अग्रवाल ,नरेंद्र नौडियाल, वंदना ज्योति ,विपिन गुसाईं ,सुशील उनियाल ,यतेंद्र कंडारी , सर्वेन्द्र सिंह नेगी , रणजीत सिंह ,मीनाक्षी ध्यानी ,प्रदीप धस्माना ,अंकित यादव ,,पंचदेव कुमार ,गिरीश पुंडीर, प्रदीप कुमार आर्य , मनमोहन नेगी, राकेश नौडियाल , डब्बल सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे,कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि -संजय बिष्ट ग्राम प्रधान वीणा मल्ली व
विशिष्ट अतिथि -श्री वीरेंद्र सिंह रावत अभिभावक संघ अध्यक्ष शामिल रहे। खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि के रूप में शीतला प्रसाद भी शामिल रहे।