ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी
पौड़ी जिले के पौड़ी नगर स्थित भगतराम न्यू मॉडर्न स्कूल के छात्रों का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे जिले में दबदबा रहा,आपको बताते चलें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये, पौड़ी नगर स्थित भगत राम स्कूल से शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 10 वीँ व 12वीँ की परीक्षा में 100 से अधिक छात्र सम्मिलित हुए जहाँ स्कूल के सभी छात्रों ने परीक्षा पास की वहीँ कई विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने में कामयाब रहे, स्कूल प्रबंधक दामोदर ममगाई ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका स्कूल पिछले कई वर्षों से पूरे जिले में बेहतर प्रदर्शन करता आया है, और आगे भी करता रहेगा उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनायें दी व उनके बेहतर भविष्य की कामना की.
