ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार :पौड़ी जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लैंसडाउन में बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने शिरकत कर छात्राओं को प्रेरित किया, कार्यक्रम में पहुंचे ब्रिगेडियर नेगी का प्रधानाचार्या भगवती सिंह ने बैच अलंकरण
कर स्वागत किया, साथ ही छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ भी दी गयी साथ ही मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नेगी ने वर्ष भर की गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया, कार्यक्रम में प्रधानाचार्या भगवती सिंह ने छात्राओं को पंडित नेहरू के जीवन से मिलने वाली सीख के बारे में बताया.